Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘वाम’ और ‘राम’ ने हमारे खिलाफ हाथ मिलाया… बंगाल हिंसा पर CM ममता का बयान

‘वाम’ और ‘राम’ ने हमारे खिलाफ हाथ मिलाया… बंगाल हिंसा पर CM ममता का बयान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के खेजुरी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. जहां ममता बनर्जी ने कहा कि ‘वाम’ (लेफ्ट) और ‘राम’ (भाजपा) ने हमारे (टीएमसी) खिलाफ हाथ मिला लिया है. आगे सीएम ममता ने निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं की ओर से दूसरी जगह […]

Advertisement
  • April 4, 2023 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के खेजुरी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. जहां ममता बनर्जी ने कहा कि ‘वाम’ (लेफ्ट) और ‘राम’ (भाजपा) ने हमारे (टीएमसी) खिलाफ हाथ मिला लिया है. आगे सीएम ममता ने निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं की ओर से दूसरी जगह जाकर हिंसा करने के संकेत मिले हैं. ये आखिर किस प्रकार का धर्म है?

भाजपा पर जमकर बरसीं सीएम ममता

रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे विपक्ष को घेरते हुए कहा कि ये लोग हिन्दू धर्म को दूषित कर रहे हैं. मेरा मानना ​​है कि वे न तो हिंदू हैं और न ही मुसलमान हैं, जो हथियार और बंदूकें लेकर चलते हैं और इंसानों को मारते हैं और घरों में आग लगाते हैं ये सिर्फ बीजेपी के गुंडे हैं.’ बता दें, रामनवमी (30 मार्च) से राज्य में साम्रदायिक हिंसा जारी है. इस हिंसा को लेकर भाजपा और पश्चिम बंगाल सरकार आमने-सामने आ गई है. जहाँ पहले भी सीएम ममता बनर्जी इस हिंसा को लेकर भाजपा को जिम्मेदार ठहरा चुकी है.

‘मैं विवेकानंद जैसी हिंदू हूं’

इसी कड़ी में सीएम ममता बनर्जी ने खेजुरी में हुई रैली में कहा, पश्चिम बंगाल में अन्य धार्मिक त्योहार भी होते हैं लेकिन कभी भी यहां गुंडागर्दी नहीं हुई. राम के नाम पर हिंदुओं को नीचा दिखाया जा रहा है. मैं भी एक हिंदू हूं लेकिन मैं विवेकानंद जैसी हिंदू हूं, राम कृष्ण जैसी हिंदू हूं, दुर्गा पूजा करने वाली हिंदू हूं, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने वाली हिंदू हूं.

आगे ममता बनर्जी ने हिंसा पर सवाल करते हुए कहा, हम हिंसा नहीं करते लेकिन वो गुंडों को बाहर से लाए थे जो एक आपराधिक हिंसा है. उन्होंने रामनवमी जुलूस के दौरान बंदूकें और गोला-बारूद फेंके। मैं सवाल करती हूं कि क्या भगवान राम ने उन्हें जुलूसों में गोला-बारूद लाने के लिए संदेश दिया है?

बिहार से लाए गए गुंडे

आगे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे हर समय अलर्ट रहना होता है कि कब बीजेपी कहां आकर दंगे करवा दे. क्योंकि बंगाल के लोग इस तरह का दंगा नहीं पसंद करते और ये बात ये लोग समझते नहीं हैं. हम दंगा नहीं करते और आम लोग भी दंगे नहीं करते हैं. आगे सीएम बनर्जी कहती हैं कि भाजपा दंगा करने की कोशिश में रहती है, लेकिन जब उनसे नहीं हो पाता है तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लेकर आते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग दंगे करवाने के लिए लोगों को बिहार से लेकर बंगाल आए थे.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement