वो बीजेपी विधायक हैं… मुकुल रॉय के पाला बदलने की चर्चा के बीच बोलीं CM ममता

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय इस समय चर्चा में बने हुए हैं. वह लगातार भाजपा में शामिल होने और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की इच्छा जता रहे हैं. अब इस मामले पर सीएम ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया आ गई है जहां उन्होंने खुद मुकुल रॉय को भाजपा विधायक बताया […]

Advertisement
वो बीजेपी विधायक हैं… मुकुल रॉय के पाला बदलने की चर्चा के बीच बोलीं CM ममता

Riya Kumari

  • April 19, 2023 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय इस समय चर्चा में बने हुए हैं. वह लगातार भाजपा में शामिल होने और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की इच्छा जता रहे हैं. अब इस मामले पर सीएम ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया आ गई है जहां उन्होंने खुद मुकुल रॉय को भाजपा विधायक बताया है.

खुद को बता चुके हैं BJP का हिस्सा

दरअसल मंगलवार (18 अप्रैल) को मुकुल रॉय ने एक बंगाली समाचार चैनल से कहा था कि मैं भाजपा का विधायक था और आज भी हूं, मैं भाजपा के साथ ही रहना चाहता हूं. यहां पार्टी ने मेरे रुकने का भी बंदोबस्त कर दिया है. साथ ही उन्होंने अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष नड्डा से भी मिलने की इच्छा जताई थी. इसी कड़ी में जब उनसे इस्तीफ़ा देने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने का सावल ही नहीं उठता मैं TMC का हिस्सा तक नहीं हूं. मैं पार्टी से पहले ही इस्तीफ़ा दे चुका हूं.

सीएम ममता ने दी प्रतिक्रिया

दूसरी ओर सीएम ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताने पर कहा कि कोई दिल्ली जाना चाहता है या नहीं पूरी तरह से ये बात उस व्यक्ति का विशेषाधिकार है. सीएम बनर्जी ने कहा कि उनके बेटे ने आरोप लगाया है कि मुकुल रॉय को अगवा कर लिया गया है जिस संबंध में FIR भी दर्ज़ की गई है. आखिर में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि

भाजपा का ये है कहना

‘मैं जानती हूं कि मुकुल रॉय बीजेपी विधायक हैं. हो सकता है कि उन्हें धमकाया गया हो. यह बहुत छोटी सी बात है.’ वहीं मुकुल रॉय एक तरफ बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि पार्टी की उनमें अब कोई दिलचस्पी नहीं है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने हुगली में रैली के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान वह कहते हैं कि इस समय पार्टी की मुकुल रॉय में कोई भी दिलचस्पी नहीं है.

 

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement