मुंबई, महाराष्ट्र में गहराते संकट के बीच अब बंगाल सीएम और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का भी बड़ा बयान सामने आ गया है. जहां ममता ने सीएम उद्धव ठाकरे को अपना समर्थन जताया है. साथ ही बंगाल सीएम ने मोदी सरकार को भी आढ़े हाथों लिया है. हम उद्धव ठाकरे और सभी के […]
मुंबई, महाराष्ट्र में गहराते संकट के बीच अब बंगाल सीएम और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का भी बड़ा बयान सामने आ गया है. जहां ममता ने सीएम उद्धव ठाकरे को अपना समर्थन जताया है. साथ ही बंगाल सीएम ने मोदी सरकार को भी आढ़े हाथों लिया है.
हम उद्धव ठाकरे और सभी के लिए न्याय चाहते हैं। आज (BJP) आप सत्ता में हैं और पैसे, बाहुबल, माफिया ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन एक दिन तुम्हें जाना ही है। कोई आपकी पार्टी भी तोड़ सकता है…: महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (1/2) pic.twitter.com/wLSa0bKNbF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “महाराष्ट्र में लोकतंत्र पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है. देश में राजनीति स्थिति बहुत खराब है. जो कोई भी विरोध या प्रदर्शन करता है उसपर बुलडोज़र चलाया जाता है. आज आप (बीजेपी) सत्ता में हैं, तो अपने धन बल और बाहु बल का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आगे गुवाहाटी के विधायकों पर भी कहा, यह गलत है और मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं. असम की जगह आप उन्हें (बागी विधायकों को) बंगाल भेज दीजिए, हम उनका अच्छा आतिथ्य करेंगे। आगे ममता कहती हैं, “महाराष्ट्र के बाद वे(भाजपा) दूसरी सरकारों को भी गिरा देंगे. हम बस लोगों के लिए और संविधान के लिए न्याय चाहते हैं.’
यह गलत है और मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं। असम की जगह उन्हें (बागी विधायक) बंगाल भेज दीजिए, हम उन्हें अच्छा आतिथ्य देंगे। महाराष्ट्र के बाद वे दूसरी सरकारों को भी गिरा देंगे। हम लोगों के लिए और संविधान के लिए न्याय चाहते हैं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (2/2)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के मौजूदा हालात पर भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व नजर बनाये हुए है। लेकिन अभी तक बीजेपी शिवसेना की अंदरूनी लड़ाई में स्थिति साफ होने का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने सरकार बनाने की संभावनाओं पर गंभीरता से काम शुरू कर दिया है। फिलहाल कई छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों से बीजेपी राज्य नेतृत्व संपर्क में है।
गौरतलब है कि असम के गुवाहाटी के एक होटल में डेरा जमाए शिवसेना के बागी विधायकों ने एक चिट्ठी जारी की है। इस चिट्ठी को एकनाथ शिंदे ने जारी किया है। चिट्ठी में शिवसेना शीर्ष नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है। उसमें लिखा गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव का आवास वर्षा में सिर्फ एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों का ही प्रवेश हो पाता था।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें