Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?

ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?

पश्चिम बंगाल: कुछ लोगों को  कहते हुए तो आप सुनए होंगे कि जब-जब इलेक्शन (Lok Sabha Election) करीब आता है तब-तब दीदी को चोट लग जाती हैं. वहीं ऐसा इस बार भी देखने को मिला है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक बार फिर से चोट लगी हैं. दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ने […]

Advertisement
Mamta Banerjee got injured again, stumbled and fell while boarding the helicopter, whose hand was behind this accident?
  • April 27, 2024 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

पश्चिम बंगाल: कुछ लोगों को  कहते हुए तो आप सुनए होंगे कि जब-जब इलेक्शन (Lok Sabha Election) करीब आता है तब-तब दीदी को चोट लग जाती हैं. वहीं ऐसा इस बार भी देखने को मिला है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक बार फिर से चोट लगी हैं. दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ने के दौरान ममता बनर्जी को चोट लग गई. वह हेलीकॉप्टर के अंदर ही गिर गई थीं. वह दुर्गापुर से आसनसोल की तरफ जा रही थीं. उन्हें वहां टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करना था. ममता बनर्जी जब हेलीकॉप्टर के अंदर जा रही थीं, उसी समय उनका संतुलन बिगड़ा और वह लड़खड़ा कर गिर पड़ीं. हालांकि उनके पैर में हल्की चोट लगी है.

सुरक्षाकर्मी ने मदद की

उनके सुरक्षाकर्मी ने जब ये मंजर देखा तो तुरंत उनकी मदद की. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कुछ देर बाद ही दुर्गापुर से आसनसोल के लिए चली गईं. टीएमसी सूत्रों के मुताबिक उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है और वह आसनसोल में पार्टी की चुनावी रैली में जाएंगी. टीएमसी सुप्रीमो कुछ दिन पहले अपने आवास पर चोट लगी थीं. वह अपने घर में टहलने के दौरान गिर पड़ी थीं. जिससे उनके सिर पर चोट आई थीं. उन्हें तुरंत इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जा गया था, जहां उन्हें सिर पर टांके भी लगे थे.

मणिमोय बंदोपाध्या ने क्या कहा?

एसएसकेएम अस्पताल के डायरेक्टर मणिमोय बंदोपाध्या ने अपने बयान में कहा था कि ममता बनर्जी को किसी ने पीछे से धक्का मारा था, जिस कारण वह गिर गई थीं और फोरहेड पर कट मार्क के साथ उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. डॉक्टर मणिमोट के मुताबिक बंगाल को मस्तिष्क और नाक में चोट आई थी.

 

ये भी पढ़ें: इंडिया गेट के पास हुई हत्या का खुलासा, गर्लफ्रेंड से बात करने को लेकर बढ़ा विवाद

 

पैर लोहे के खंभे से टकराया

बता दें कि इससे पहले 2021 के विधानसभा चुनाव के वक्त वह नंदीग्राम में प्रचार करने के लिए गई थीं. वहां भीड़ होने की वजह से धक्का-मुक्की के वक्त दीदी का पैर लोहे के खंभे से टकरा गया था और उन्हें चोट आई थी. रेयापारा में एक मंदिर के बाहर हुई इस घटना को टीएमसी ने बीजेपी की साजिश बताया. वहीं बीजेपी ने दीदी पर लोगों की सहानुभूति जुटाने के लिए चोटिल होने का नाटक करने का आरोप लगाया था. टीएमसी सुप्रीमो ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान पैर में प्लास्टर बंधने के बावजूद भी व्हील चेयर पर बैठकर प्रचार भी किया था.

 

ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर फाइनेंस करने वाला का हुआ खुलासा, पढ़े पूरी स्टोरी

Advertisement