कोलकाता। हाल ही में चुनाव आयोग द्वरा तृणमूल कांग्रेस पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिना गया था। इसके बाद से ये खबर सामने आ रही थी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह को चार बार फोन किया था। लेकिन अब इस मामले में सीएम ममता बनर्जी ने खुद सच्चाई बताई है।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसी बातें चल रही हैं कि हमारी पार्टी से राष्ट्रीय दर्जा छिने जाने के बाद मैने गृहमंत्री अमित शाह को फोन किया था, लेकिन ये सब झूठ है। उन्होंने फोन करने की बात को अफवाह बताया। सीएम ने आगे कहा कि अगर अमित शाह को फोन करने की बात सच साबित हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।
ममता बनर्जी ने कहा कि, ऐसा कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिने जाने के बाद मैने गृहमंत्री को चार बार फोन किया था। ऐसे झूठ चलाने वालों के खिलाफ हम मामले दायर करेंगे। इस झूठ के लिए हम उनसे माफी मांग कर रहेंगे। देश की राजनीति को मैं अच्छे से समझती हूं, हमारे चार विधायकों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि सीएम ने आगे ये आरोप लगाया कि, भाजपा केंद्र की एजेंसी को लेकर मेरे खिलाफ षडयंत्र कर रही है। इन सबका काम झूठा नैरेटिव बनाना है। हम कोर्ट का पूरा सम्मान करते हैं और जनता से यही निवेदन करते हैं कि वो बीजेपी के झूठ में मत आईए।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…