नई दिल्ली. Mamata Banerjee On Governor Jagdeep Dhankhar: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य की सीएम ममता बनर्जी के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने 27 नवंबर को सिलसिलेवार ट्वीट कर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. राज्यपाल ने ट्वीट में बांग्ला अखबार की एक खबर को शेयर किया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दावा किया है कि सीएम ममता बनर्जी ने उनके लिए ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ कहा है.
दरअसल राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को लगातार ट्वीट किए. जगदीप धनखड़ ने बांग्ला अखबार संगबाद प्रतिदिन की एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया था. अखबार की इस खबर में कहा गया कि सीएम ममत बनर्जी ने राज्यपाल का का नाम लिए बिना उनके लिए ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ बोला था. बता दें कि यह बॉलीवुड का एक मशहूर गाना है. यह गीत साल 1994 में फिल्म मोहरा का है.
जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ अखबार में 27 नवंबर को संगबाद अखबार में खबर छपी. खबर में विधानसभा में संविधान दिवस के बारे में बताया गया है. सम्मानीय मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के लिए कहा ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त. मैंने इसका जवाब देना सही नहीं समझा क्योंकि मैं उनके पद का सम्मान करता हूं.’
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को एक अन्य ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक वीडियो को पोस्ट किया है. वीडियो में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संविधान दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम के बाद प्रेसकर्मियो से बात कर रही थीं. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट में कहा, ‘मैंने कभी सम्मान देने में कोई कमी नहीं की, चाहे वह माननीय मुख्यमंत्री ही क्यों ना हों. मैं उनका व्यक्तिगत रूप से काफी सम्मान करता हूं’.
आपको बता दें कि मंगलवार को भारतीय संविधान बनने के 70 साल पूरे होने पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी की आपस में मुलाकात तो हुई थी, लेकिन आपस में सीधी तौर पर कोई बातचीत नहीं हुई.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…