Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी से सवाल, क्या आपको लगता है मेरे माता-पिता गुनहगार हैं

सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी से सवाल, क्या आपको लगता है मेरे माता-पिता गुनहगार हैं

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपने माता-पिता का जिक्र कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने झुकाने और तोड़ने की बहुत कोशिश की. मेरे कई विधायकों को एक-एक करके आपने गिरफ्तार किया. फिर आपने मुझे गिरफ्तार कर लिया. आपने तिहाड़ में तरह तरह से प्रताड़ित करके तोड़ने की […]

Advertisement
सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी से सवाल, क्या आपको लगता है मेरे माता-पिता गुनहगार हैं
  • May 23, 2024 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपने माता-पिता का जिक्र कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने झुकाने और तोड़ने की बहुत कोशिश की. मेरे कई विधायकों को एक-एक करके आपने गिरफ्तार किया. फिर आपने मुझे गिरफ्तार कर लिया. आपने तिहाड़ में तरह तरह से प्रताड़ित करके तोड़ने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं टूटा.

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि आपने तो आज सारी हदें पार कर दीं. आपने मुझे तोड़ने के लिए मेरे बूढ़े मां-बाप को निशाना बनाया. मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं. वो कई बीमारियों का शिकार हैं. मोदी जी जब आपने मुझे 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, उसी दिन वो असप्ताल से कुछ दिनों बाद घर लौटी थीं. मेरे पिता जी 85 वर्ष के हैं और ठीक से उन्हें सुनाई भी नहीं देता. क्या आपको लगता है कि मेरे माता-पिता गुनहगार हैं. अपनी पुलिस से उनकी पूछताछ क्यों करवा रहे हैं.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी कहा कि मेरे बूढ़े माता-पिता को क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं. आपकी लड़ाई मुझसे हैं, मेरे बूढ़े माता-पिता को प्रताड़ित करना बंद कर दीजिए. भगवान सबकुछ देख रहा है.

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम ने 22 मई को एक्स पर एक्स पोस्ट में कहा था कि उनके माता-पिता से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी. वहीं सूत्रों ने इस बीच जानकारी दी कि 23 मई को दिल्ली पुलिस पूछताछ करने के लिए नहीं जाएगी.

Read Also: 

Video: तेजस्वी की 200वीं रैली आज, मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में काटा केक

छपरा फायरिंग मामले में रोहिणी आचार्य पर FIR, लगाई गई गैर जमानती धाराएं

Advertisement