Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • संसद में पहुंचा सीएम केजरीवाल का मुद्दा, संजय सिंह ने उठाया बड़ा कदम

संसद में पहुंचा सीएम केजरीवाल का मुद्दा, संजय सिंह ने उठाया बड़ा कदम

नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा अब संसद पहुंच गया है. ईडी-सीबीआई द्वारा सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बताते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में स्पेशल मेंशन नोटिस दिया है. CBI पर दवाब बनाकर फर्जी केस राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नोटिस में कहा है […]

Advertisement
संसद में पहुंचा सीएम केजरीवाल का मुद्दा, संजय सिंह ने उठाया बड़ा कदम
  • June 27, 2024 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा अब संसद पहुंच गया है. ईडी-सीबीआई द्वारा सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बताते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में स्पेशल मेंशन नोटिस दिया है.

CBI पर दवाब बनाकर फर्जी केस

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नोटिस में कहा है कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक निर्वाचित सीएम को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दूसरी केंद्रीय जांच एजेंसी CBI द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है. ईडी के मामले में सीएम केजरीवाल को ज़मानत मिलने के बाद तुरंत सीबीआई पर दबाव बनाकर एक फर्जी केस दर्ज कराया गया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ लोकतंत्र की हत्या नहीं बल्कि संघीय ढांचे का भी हनन है. एक निर्वाचित सीएम को जनहित के कार्य करने से रोका जा रहा है.

हेमंत सोरेन के ऊपर भी अवैध कार्रवाई

आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के ऊपर इस तरह की अवैध कार्रवाई की गई. अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर इस तरह की अवैध और असंवैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की कार्यवाही केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की पराकाष्ठा है.

ये भी पढ़ें-
Advertisement