नई दिल्ली: गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली सरकार के दो बड़े मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के पास अब दिल्ली सरकार का कोई विभाग नहीं है. बता दें, दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया इस समय दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर CBI की रिमांड में हैं. दूसरी ओर सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले नौ महीने से जेल में बंद हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर सीएम केजरीवाल का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये ट्वीट साल 2013 में किया था. इस पोस्ट में उन्होंने एक सवाल किया था कि क्या मंत्रियों को भ्रष्टाचार के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए या उन्हें जेल में भेज देना चाहिए? एक दशक बाद ये ट्वीट इस समय वायरल हो रहा है जब अलग-अलग मामलों में आप के दो मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं. गौरतलब है कि मंगलवार(28 फरवरी) को दोनों मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. बता दें, बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने यह पुराना ट्वीट शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, ‘आप ने दूसरा ऑप्शन चुना- भ्रष्टाचार के लिए जेल जाना.’
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करने जा रही है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद अब दो नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को मंत्री बनाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों नए मंत्रियों के नाम का प्रस्ताव उप राज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दिया है। एलजी की मंजूरी के बाद दोनों विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
आतिशी मार्लेना दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने मनीष सिसोदिया के साथ शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है। बताया जाता है कि दिल्ली के जिस शिक्षा मॉडल को केजरीवाल सरकार अपनी सबसे बड़ी सफलता के रूप में पेश करती है, उसमें आतिशी ने पर्दे के पीछे बड़ी भूमिका निभाई थी। पार्टी की स्थापना के वक्त से ही आतिशी केजरीवाल की भरोसेमंद हैं। फिलहाल दिल्ली सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं है, आतिशी को कैबिनेट में शामिल करके सीएम केजरीवाल इस कमी को पूरा कर लेंगे।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…
केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव की मतदाता सूची को लेकर उठाए गए सवाल का…