नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, दिल्ली सरकार कोरोना को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। लक्षण आने पर मास्क पहनें […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, दिल्ली सरकार कोरोना को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है।
दिल्ली सरकार ने निर्देश जारी किया है कि जिन लोगों में इन्फ्लूएंजा या कोरोना के लक्षण आ रहे हैं, वो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें। इसके अलावा केजरीवाल सरकार द्वारा पहले राजधानी में मॉकड्रिल की जा रही है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के ताजा आंकड़ें पेश किए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटें के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 295 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर कुल 2363 टेस्ट किए गए थे, इस दौरान पॉजिटिविटी दर 12.48 फीसदी दर्ज किया गया। अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 932 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने सुबह 8 बजे कोरोना वायरस से जुड़े ताजा आंकड़ों को पेश किया है। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 3,095 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले भी 3000 से अधिक सक्रिय मरीज पाए गए थे।