सीनियर पवार से CM केजरीवाल ने की मुलाकात, अजित पवार ने किया स्वागत

नई दिल्ली। आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. दिल्ली सीएम के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी गए हैं. ‘आप’ के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल दिल्ली के सीएम ने 25 मई को एनसीपी प्रमुख […]

Advertisement
सीनियर पवार से CM केजरीवाल ने की मुलाकात, अजित पवार ने किया स्वागत

SAURABH CHATURVEDI

  • May 25, 2023 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. दिल्ली सीएम के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी गए हैं.

‘आप’ के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल

दिल्ली के सीएम ने 25 मई को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. केजरीवाल के स्वागत के लिए एनसीबी नेता वाईबी चव्हाण आवास के बाहर खड़े थे. केजरीवाल के साथ भगवंत मान, राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और अन्य कई नेता भी थे. इससे पहले आप संयोजक केजरीवाल ने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भी उनके आवास पर मुलाकात की थी.

शिवसेना (यूबीटी) का मिला समर्थन

बता दें कि दिल्ली सीएम की ये मुलाकात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सेवा क्षेत्र में केंद्र द्वारा अध्यादेश लाने के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए है. इसको लेकर उनको उद्धव ठाकरे का समर्थन मिला है. उद्धव ने राज्यसभा में विधेयक के खिलाफ मतदान करने का भरोसा दिलाया है.

ये है अध्यादेश लाने का पूरा मामला

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र की बीजेपी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 मई को एक अध्यादेश लाई थी. जो कि सेवा क्षेत्र में अधिकारियों के तबादले और उनके कार्यवाही के लिए है. वहीं इससे ठीक एक सप्ताह पहले सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस, लोक सेवा और भूमि को छोड़कर सभी विषयों का नियंत्रण दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र को बताया था.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement