नई दिल्ली। ईडी की हिरासत से सीएम केजरीवाल द्वारा जारी किए गए पहले आदेश को लेकर चल रहे विवाद के बीच दिल्ली के सीएम ने हिरासत से एक और आदेश जारी किया है। बता दें कि नया आदेश स्वास्थ्य विभाग को लेकर जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि निर्देश स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है तथा इसे मुख्यमंत्री ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को भेजा है।
अभी इस नए आदेश के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, अदालत ने उनको 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा है। उन पर शराब नीति घोटाला मामले में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है।
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से पहला आदेश जारी किया था, जिसमें जल मंत्री आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी में पानी तथा सीवेज की समस्याओं को हल करने को लेकर निर्देश दिया था। उधर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने ईडी की हिरासत से दिल्ली के सीएम केजरीवाल द्वारा जारी किए आदेश को अवैध तथा असंवैधानिक बताते हुए जांच तथा कार्रवाई की मांग की है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…