Advertisement

सरमा सरकार पर केजरीवाल का वार, बोले- ‘गंदी राजनीति के अलावा कुछ नहीं’

गुवाहाटी: असम की राजधानी गुवाहाटी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने असम की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.आगे उन्होंने कहा कि यदि असम में उनकी सरकार बनती है तो मुफ्त बिजली, सभी बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। […]

Advertisement
सरमा सरकार पर केजरीवाल का वार, बोले- ‘गंदी राजनीति के अलावा कुछ नहीं’
  • April 2, 2023 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुवाहाटी: असम की राजधानी गुवाहाटी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने असम की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.आगे उन्होंने कहा कि यदि असम में उनकी सरकार बनती है तो मुफ्त बिजली, सभी बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। आम आदमी पार्टी ने पिछले सात सालों में दिल्ली का चेहरा बदल दिया है.

क्या बोले सीएम केजरीवाल

अपने संबोधन के दौरान सीएम केजरीवाल ने भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर परीक्षा पेपर लीक और बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा. आगे उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार यदि असम में आती है तो मुफ्त बिजली और सभी को रोज़गार दिया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने असम में गंदी राजनीति करने के अलावा कुछ भी नहीं किया. इस दौरान उन्होंने सीएम सरमा पर जमकर हमला बोला और कहा- असम के लोगों ने हर राजनीतिक दल को मौका दिया है फिर भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. वह आगे कहते हैं वर्तमान सरकार 2014 में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार 2015 में दिल्ली में आई लेकिन असम विकसित नहीं किया. सीएम हिमंत बिस्व ने केवल राजनीति की है.

हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे…

सीएम हिमंत बिस्व सरमा पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि हिमंत बिस्व सरमा मुझे जेल में डालने की धमकी दे रहे हैं. वो सीएम बने लेकिन असम की संस्कृति नहीं सीखी, असम के लोग ऐसे नहीं हैं. वह अपने मेहमानों को चाय पिलाते हैं जेल नहीं भेजते हैं. आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि असम में बरोज़गार है यहां पेपर लीक हो रहे हैं. यहां के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पंजाब और दिल्ली में कोई पेपर लीक नहीं होता है. यदि हमें असम में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और यहां काम करेंगे. आगे सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमनें दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया, और यहां भी हम ऐसा ही करेंगे.

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement