नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले का आरोप है, जिसको लेकर ईडी कई महीनों से लगातार पूछताछ करते आ रही है और अभी भी पूछताछ जारी है, जिसके सन्दर्भ में आज यानि 26 फरवरी को सीएम केजरीवाल को ईडी के सामने पर पेश होना था. आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल के लिए सात समन जारी किए जा चुके हैं. ईडी के द्वारा शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल किए जाने थे।
आम आदमी के पार्टी की तरफ से कहा गया है कि आज ईडी के कार्यालय पर सीएम अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे, ईडी ने बीते 22 फरवरी को 7वां समन जारी करते हुए सीएम केजरीवाल को 26 फरवरी को ईडी कार्यालय पेश होने को कहा था. ईडी के 7वें समन पर आप का कहना है कि मामला अभी कोर्ट में लंबित है. जिसकी सुनवाई 16 मार्च को होनी है. आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि ईडी को रोज समन भेजने के वजह कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. आप का यह भी कहना है कि मोदी सरकार हमारे उपर इस प्रकार से दबाव न बनाए. हम इंडिया गठबंधन का साथ नहीं छोड़ेंगे. सरकार चाहे कितना भी दबाव बना ले, कितना भी जांच एजेंसियां लगा ले. बता दें कि अब तक मुख्यमंत्री केजरीवाल को सात समन जारी हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सीएम केजरीवाल एक भी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं।
17 फरवरी को मुख्यमंत्री केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए अदालत में पेश हुए थे. उन्होंने अदालत को आश्वासन देते हुए कहा कि अभी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, बजट सत्र जैसे ही समाप्त होता है, मैं शारीरिक रूप से अदालत में पेश हो जाऊंगा. इस पर अदालत ने सीएम केजरीवाल का आश्वासन स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 16 मार्च को दी थी।
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…