नई दिल्ली। कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं गए। बता दें कि मामला अदालत में है, कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को होनी है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बयान जारी किया है। AAP ने बयान में बताया है कि रोज समन भेजने की बजाय ED अदालत के फैसले का इंतजार करे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ED ने इस मामले में अब तक 7 समन भेजा है।
बता दें कि कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उसके समक्ष पेश होने के लिए सातवां समन जारी किया है। मालूम हो कि इससे पहले भी 6 बार समन जारी करने के बावजूद केजरीवाल ED के दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं गए थे। खबरों के मुताबिक, केजरीवाल को 26 फरवरी को वित्तीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था।
ईडी ने सीएम केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था। बता दें कि इस समन पर वो पेश नहीं हुए। दूसरा नोटिस ईडी ने 21 दिसंबर 2023 को भेजा, इसमें भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पेश नहीं हुए। 3 जनवरी 2024 को ईडी की ओर से तीसरा समन अरविंद केजरीवाल को भेजा गया, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। 17 जनवरी 2024 को केजरीवाल को ईडी ने चौथा समन भेजा, लेकिन केजरीवाल एक बार फिर हाजिर नहीं हुए। 2 फरवरी 2024 को ईडी द्वारा पांचवां समन भेजा गया, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। वहीं 14 फरवरी को छठा समन भेजकर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन सीएम केजरीवाल फिर पेश नहीं हुए।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…