Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Mukherjee Nagar Fire: सीएम केजरीवाल ने आग की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया

Mukherjee Nagar Fire: सीएम केजरीवाल ने आग की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार यानी आज एक कोचिंग संस्थान में आग लग गई थी. इस समय कोचिंग में 300 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. आग की घटना के बाद कोचिंग सेंटर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था और कई छात्रों ने छत से कूद कर […]

Advertisement
Mukherjee Nagar Fire: सीएम केजरीवाल ने आग की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया
  • June 15, 2023 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार यानी आज एक कोचिंग संस्थान में आग लग गई थी. इस समय कोचिंग में 300 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. आग की घटना के बाद कोचिंग सेंटर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था और कई छात्रों ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई.

सीएम ने किया ये ट्वीट

मुखर्जी नगर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी आग में सभी छात्रों को रेस्क्यू कर लिया गया है. अब इस सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया है. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, ‘ आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ छात्र बचने के प्रयास में मामूली रूप से घायल हुए हैं, बाक़ी सभी छात्र सुरक्षित हैं। घबराने की बात नहीं है, दमकल विभाग द्वारा आग पर क़ाबू पा लिया गया है। ज़िला प्रशासन भी मौक़े पर मौजूद है।

दमकल की 11 गाड़ियां पहुंची

आग लगने की सूचना मिलते ही 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जहां रस्सी की मदद से छात्रों को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू अभियान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे छात्रों को तीसरी मंजिल से रस्सी की मदद से नीचे उतारा जा रहा है. दमकल विभाग ने बताया है कि सभी छात्र सुरक्षित निकाले जा चुके हैं.

कई छात्रों को मामूली चोटें आई

दमकल विभाग ने जानकारी दी है कि सभी छात्रों को सही सलामत कोचिंग सेंटर से निकाला जा चुका है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है जहां दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही कुछ छात्रों को उतारने की कोशिश की जा रही थी. इस बीच कई ऐसे छात्र भी हैं जिन्हें मामूली चोटें भी आई हैं. ये पूरी घटना जब घटी तब कोचिंग सेंटर में 400 छात्र थे जो पढ़ाई कर रहे थे.

इस वजह से हुई घटना

जानकारी के अनुसार बिजली के मीटर की वजह से ये आग लगी थी. दरअसल मीटर में आग लगी थी जिसके बाद ये आग पूरे कोचिंग सेंटर में फ़ैल गई. धीरे-धीरे पूरी ईमारत धुंए के गुबार से भर गई और चारो ओर धुआं फ़ैल गया. इस बीच छात्रों के बीच हड़कंप मच गया और सभी छात्र छत पर जा पहुंचे. छत पर से छात्रों को एक-एक कर रस्सी की मदद से नीचे उतारा जाने लगा जिसमें कई छात्र जख्मी भी हुए हैं. जख्मी छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

Advertisement