नई दिल्लीः दिल्ली हाई कोर्ट गुरुवार यानी 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुना सकता है। बता दें कि तिहाड़ में बंद सीएम केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को चुनौती दी है। दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को याचिका पर सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया था। इसके अलावा केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका पर भी आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।
बुधवार यानी 3 अप्रैल को सुनवाई शुरू हुई तो पहले केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपना पक्ष रखा। फिर लंच के बाद ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट में दलीलें रखी। केजरीवाल के वकील सिंघवी ने हाई कोर्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव आ गए हैं, इसलिए ऐसे समय में केजरीवाल की गिरफ्तारी की गई है, ताकि वो चुनावी अभियान का हिस्सा न बन सकें, न प्रचार कर सकें।
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ 23 मार्च को हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। हाई कोर्ट ने 27 मार्च को ईडी को नोटिस भेज कर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा था। मामले पर 4 अप्रैल को सुनवाई होगी। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के अलावा राउज एवेन्यू कोर्ट के रिमांड के फैसले को भी चुनौती दी है। दरअसल, उन्हें 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अगले दिन उन्हें 28 मार्च तक ईडी रिमांड पर भेजा था, जिसे बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ाया गया। 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया।
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…