September 8, 2024
  • होम
  • Delhi: पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के बचाव में उतरे सीएम केजरीवाल, जांच एजेंसियों पर ही लगाया आरोप

Delhi: पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के बचाव में उतरे सीएम केजरीवाल, जांच एजेंसियों पर ही लगाया आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया का बचाव किया है. केजरीवाल ने पूर्व डिप्टी सिसोदिया की प्रॉपर्टी को कुर्क करने के मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है. केजरीवाल इसको दिल्ली सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया है.

घोटाले से कोई लेना देना नहीं

दिल्ली सीएम एवं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का बचाव किया है. दरअसल प्रवर्तन निदेशायल ने सिसोदिया की संपत्ति को जब्त किया है. इस पर केजरीवाल ने कहा है कि पूर्व डिप्टी सीएम की संपत्ति का किसी घोटाले से कोई लेना देना नहीं है.

दबाव में काम कर रही हैं एजेंसियां

दिल्ली सीएम ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, ‘भारत की जांच एजेंसिया दबाव में काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ईडी और सीबीआई के सहारे दिल्ली सरकार के काम पर रूकावट डालना चाहते हैं.’

सिसोदिया के दो फ्लैट जब्त

भारतीय जनता पार्टी का एक मात्र उद्देश्य ईडी, सीबीआई और पुलिस के जरिए दिल्ली सरकार के कामों में रूकावट डालना है. वहीं सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम की दो संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है. इसमें दो फ्लैट शामिल हैं. एक फ्लैट को साल 2004-05 में करीब 5 लाख रूपए में खरीदा गया था. वहीं दूसरी प्रॉपर्टी साल 2018 में 65 लाख रूपए में खरीदा गया था.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन