रायपुर : छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों के नेता प्रचार के लिए राज्य का दौरा कर रहे है. इसी क्रम में दिल्ली के सीएम और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
सीएम केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को भगवान ने बहुत समृद्ध बनाया है लेकिन भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने जमकर लूटा है. जिसकी वजह से प्रदेश का विकास नहीं हो पा रहा है. उन्होंने आगे कहा इस राज्य में इतने व्यापक स्तर पर खनिज संपदा उसके बावजूद पिछड़े राज्य में गिनती होती है इसका कारण साफ है कि छत्तीसगढ़ को ईमानदार नेता नहीं मिल पाया.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब भाजपा की सरकार बनी तो उन्होंन लूटा जब कांग्रेस को मौका मिला तो उन्होंने लूटा. जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल में एक आदमी अमीर बन जाता और गांव-गांव में स्कूल और अस्पताल बना जाता और इस रैली में कोई नहीं आता. केजरीवाल ने पंजाब का उदाहरण देते हुआ कहा कि पंजाब में एक साल के अंदर भगवंत मान ने 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा दी. वहीं छत्तीसगढ़ में 8 घंटे बिजली कट रही है.
दिल्ली की पहचान बदल गई
बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग कहते है कि मैं फ्री की रेवड़ी बांट रह हूं उसमें मैं क्या गलत कर रहा हूं. वहीं भाजपा के नेता खुद खा रहे है इसकी वजह से जनता परेशान है. मैं दिल्ली में और भगवंत मान जी पंजबा में फ्री में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं को मुफ्त यात्रा करवा रहे है. पूरे दिल्ली में हमने हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनीक की शुरूआत की ताकि लोगों को इलाज के लिए भटकना न पड़े. वहीं वृद्ध लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा भी कराई जाती है.
सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी मौजूद थे. केजरीवाल ने सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा की सीट है और मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार है.
मोदी सरकार से नाराज हैं लोग, UCC सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश- NCP प्रमुख शरद पवार
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…