घर में पौधा लगाने पर सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा, मिलेगी ‘फ्री बिजली’

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरह हम प्रकृति से छेड़ते हुए विकास की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, उससे हम विनाश को आमंत्रित कर रहे हैं। आगर सही समय से सामंजस्य नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियां इसका खामियाजा भुगतेंगी। पौधे होने चाहिए फलदार और छायादार पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देन के […]

Advertisement
घर में पौधा लगाने पर सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा, मिलेगी ‘फ्री बिजली’

Deonandan Mandal

  • July 23, 2022 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरह हम प्रकृति से छेड़ते हुए विकास की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, उससे हम विनाश को आमंत्रित कर रहे हैं। आगर सही समय से सामंजस्य नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियां इसका खामियाजा भुगतेंगी।

पौधे होने चाहिए फलदार और छायादार

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देन के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की है। अब शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने घर के कैंपस में पौधा लगाने पर बिजली के बिल में छूट दी जाएगी। रांची में वन महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने बताया कि अपने घरों के कैंपस में पौधारोपण करने वाले परिवारों को प्रति पौधा पांच मिनट मुफ्त बिजली दी जाएगी। बता दें कि पौधे फलदार और छायादार ही होने चाहिए, तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।

विनाशकारी को दे रहे है आमंत्रित

सीएम ने बताया कि जिस तरह से हम प्रकृति से छेड़ते हुए विकास की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, उससे हम विनाश को आमंत्रित कर रहे हैं। अगर सही समय से सामंजस्य नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियां इसका खामियाजा भुगतेंगी। उन्होंने कहा कि साहेबगंज, गिरीडीह, चाकुलिया व दुमका में जैवविविधिता पार्क का निर्माण किया जा रहा है। हमें अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ये कदम सभी को उठाना चाहिए।

वन क्षेत्रों में आरा मशीन पर रोका लगा दी गई

इसके अलावा सीएम सोरेन ने राज्य में वन क्षेत्रों में आरा मशीन लगाने पर भी रोक लगा दी है। इसके तहत वन क्षेत्रों के 5 किलोमीटर के दायरे में आरा मशीन का प्लांट नहीं लगाया जा सकेगा। जो प्लांट पहले से लगे हुए है, उसे हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Tags

Advertisement