Assam Flood:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने असम के बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता के रूप में 2 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की पेशकश की है.इस सम्मान के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने सीएम सोरेन और झारखंड की जनता को धन्यवाद दिया.सरमा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि असम के लोगों की ओर से मैं झारखंड के दयालु लोगों और माननीय मुख्यमंत्री की उदारता की गहराई से मैं सराहना करता हूं. असम में बाढ़ भू स्खलन बिजली और तूफान से अभी तक कम से कम 113 लोगों ने अपनी जान गवांई है.असम में बाढ़ से आम जीवन बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है. ब्रह्मपुत्र सहित दो प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.ब्रह्मपुत्र नदी धुबरी में तथा दिसांग नदी नांगलमुराघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
असम के कामरूप,डिब्रूगढ़, मोरीगांव शिवसागर, गोलाघाट, नागांव, धेमाजी, ग्वालपाड़ा, कामरूप मेट्रोपॉलिटन और कछार जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.विभिन्न प्रभावित जिलों में तटबंधों, घरों, सड़कों और पुलों जैसी बुनियादी संरचनाओं को नुकसान पहुंचने की खबर है.असम में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आठ सदस्यीय अंतर-मंत्रालय केंद्रीय दल ने 20 जुलाई को अपना तीन दिवसीय दौरा पूरा कर लिया.गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मिहिर कुमार के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल ने कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया इसके साथ ही राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्मा शर्मा ने कहा कि वह असम की जनता की तरफ से झारखंड की मुख्यमंत्री की उदारता के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं.असम में बाढ़ भूस्खलन तूफान और आकाशीय बिजली से अभी तक कम से कम 113 लोग मारे गए हैं। असम के 10 जिलों में बाढ़ की वजह से 1.30 लाख से अधिक लोग ‘प्रभावित हैं।
ये भी पढ़े :उपचुनाव को लेकर मोदी-योगी बनाएंगे प्लान, 27 जुलाई को PM से मिलेंगे CM
9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने…
उत्तर प्रदेश केबांदा जिले से ऐसे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
IRCTC की ऐप और वेबसाइट गुरुवार को फिर डाउन हो गई। इसकी वजह से यात्रियों…
गुजरात के बाजीपुरा गांव के निवासी विपुल भाई पवार का परिवार हरिद्वार के संतमत घाट…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों और श्रमिकों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अपनी…