जयपुर। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। ये चिट्ठी फसल बीमा योजना के संदर्भ में लिखी गई है। पत्र में सीएम गहलोत ने ये मांग की है, केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर 2022 में जारी फसल बीमा योजना के नए नियमों में संशोधन किया जाए। जिससे फसल खराब होने की स्थिति […]
जयपुर। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। ये चिट्ठी फसल बीमा योजना के संदर्भ में लिखी गई है। पत्र में सीएम गहलोत ने ये मांग की है, केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर 2022 में जारी फसल बीमा योजना के नए नियमों में संशोधन किया जाए। जिससे फसल खराब होने की स्थिति में राज्य आपदा राहत कोष से किसानों को तत्काल सहायता मिल सके।
सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नियमों ढील देने की मांग की है। इससे फसल नुकसान से बाद प्रभावित किसानों को राहत मिल सकेगी। दरअसल गहलोत ने फसल खराब होने की स्थिति में सिर्फ 2 हेक्टेयर भूमि किसानों को मुआवजा देने के नियमों में बदलाव करने की मांग की है।
बता दें कि सीएम गहलोत ने कहा है कि, केंद्र सरकार के नियम के कारण किसानों को तत्काल राहत नहीं मिल रही है। दरअसल आपदाओं के दौरान किसानों को मिलने वाली राशि के लिए किसानों का आवेदन करना एक लंबी और जटिल प्रकिया है। उन्होंने आगे कहा कि एसडीआरएफ के सहायता के वितरण में बहुत देरी होती है। जबकि फसल खराब होने के बाद किसानों को तुरंत राहत मिलनी चाहिए ताकि वो अगली फसल की तैयारी कर सके।