Advertisement

Rajasthan Budget: 6 मिनट तक पुराना बजट पढ़ने के बाद सीएम गहलोत को हुआ गलती का एहसास, मांगी माफी

नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। बजट पेश करने के दौरान उन्होंने विधानसभा में एक बड़ी गलती कर दी। दरअसल उन्होंने सदन में पुराना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया, लेकिन फिर गलती का एहसास होने पर उन्होंने माफी मांग ली। बजट पढ़ने के बाद अचानक […]

Advertisement
Rajasthan Budget: 6 मिनट तक पुराना बजट पढ़ने के बाद सीएम गहलोत को हुआ गलती का एहसास, मांगी माफी
  • February 10, 2023 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। बजट पेश करने के दौरान उन्होंने विधानसभा में एक बड़ी गलती कर दी। दरअसल उन्होंने सदन में पुराना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया, लेकिन फिर गलती का एहसास होने पर उन्होंने माफी मांग ली।

बजट पढ़ने के बाद अचानक अटके गहलोत

दरअसल राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान सीएम अशोक गहलोत अटक गए। क्योंकि इस गहलोत ने 6 मिनट तक पुराना भाषण ही पढ़ दिया, हालांकि गलती का एहसास होने पर उन्होंने पुराना भाषण पढ़ने से रुक गए और सदन में माफी मांगी।

30 मिनट के स्थगित हुई कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान सूबे के सीएम गहलोत ने गलती से पुराना भाषण पढ़ना शुरू कर दिया। इसके बाद जहां सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया वहीं दूसरी तरफ इस पर जोर से ठहाके भी लगे। पुराना बजट पढ़ने को लेकर वैल में आकर विपक्ष में जोरदार हंगामा किया और स्पीकर जोशी से जोरदार तकरार भी हुई। विपक्ष ने सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। लगातार बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित भी करना पढ़ा।

महत्वपूर्ण है इस बार का बजट

बता दें कि ये बजट राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बजट के दौरान सीएम अशोक गहलोत कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।

Advertisement