मुंबई : NIA द्वारा देश भर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान समर्थकों ने शुक्रवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुणे में भी प्रदर्शन हुआ. इस बीच प्रदर्शन करियों और पुलिस के बिहस नोंकझोंक भी देखी गई जिसके बाद यहां पर कथित तौर पर पकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए. अब इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है.
पुणे में पीएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर ऑफ़िस के बाहर प्रदर्शन किया गया. जब प्रदर्शनकारियों की भीड़ और पुलिस की झड़प हुई तो पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान यहां कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए जिसका एक वीडियो भी सामने आया. हालांकि पुलिस अब तक इस बात से इनकार कर रही है. इस वीडियो को लेकर अब मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस का बयान भी सामने आया है. जहां सीएम शिंदे ने नारेबाजी करने वालों को चेतावनी देते हुए शख्त एक्शन की बात कही है.
एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री शिंदे ने इस पर कहा कि पुणे में जिस तरह ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे उसके लिए जितनी निंदा की जाए कम है. इसनारेबाजी के खिलाफ पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। वह आगे लिखते हैं, ‘इस तरह शिवाजी की जमीन पर नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.’ इसके अलावा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों को लेकर कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा की नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नागपुर में एक संबोधन के दौरान फडणवीस ने कहा, “अगर कोई महाराष्ट्र या भारत में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाता है, तो उस व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वो जहां भी हैं, हम उनका पता लगाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.”
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…