नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. समोसा के बाद अब जंगली मुर्गे ने सरकार को बैकफुट पर ला दिया है. मुख्यमंत्री ने न तो समोसा खाया और न ही जंगली चिकन, लेकिन फिर भी विपक्ष ने सरकार को घेरने का मौका ढूंढ लिया है.
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के टीकर गांव में आयोजित ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को रात के खाने के दौरान स्थानीय व्यंजन जैसे सिड्डू, बिछुआ और मक्की और गेहूं से बनी रोटियां और जंगली मुर्गा भी परोसा गया. लेकिन इस डिनर में जंगली मुर्गा का जिक्र हंगामे की मुख्य वजह बन गया है.
मुख्यमंत्री ने खुद तो जंगली मुर्गा नहीं खाया, लेकिन वायरल वीडियो के जरिए स्वास्थ्य और उनके साथ मौजूद अन्य मेहमानों को इसे परोसने की चर्चा है. अब यह मामला विवादित हो रहा है क्योंकि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत जंगली मुर्गों के शिकार पर प्रतिबंध है. हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जंगली मुर्गा पाया जाता है. इसका उत्पीड़न करना कानूनी अपराध है. इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है.
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने CM सुखविंदर सिंह को घेरते हुए लिखा- ”जो लोग ‘जनमंच’ की लोगों की समस्याओं को उनके घर-द्वार पर जाकर हल करने की योजना से परेशान थे, वे आज गांव-गांव जाकर पिकनिक मना रहे हैं. आप क्या कर रहे हैं?” जनता सब देख रही है. संरक्षित प्रजाति का जंगली मुर्गा खाने वालों को जेल हो जाती है. इसके लिए जुर्माना है, लेकिन मुख्यमंत्री पहले मुर्गा खिलाने के लिए मेन्यू छपवाते हैं और फिर अपने मंत्रियों के सामने उसे खिलाते हैं. क्या ये व्यवस्था में बदलाव है? संरक्षित प्रजाति का जंगली चिकन खाने वालों को जेल और जुर्माना होता है, लेकिन मुख्यमंत्री पहले चिकन खिलाने का मेन्यू छपवाते हैं और फिर अपने सामने अपने मंत्रियों को खिलाते हैं.
Also read…
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि हम बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला…
बिग बॉस 18 अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है, जहां हर कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने…
बिहार के गोपालगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां हिंदू…
बिग बॉस 14 के दौरान पवित्रा पुनिया और एजाज खान एक दूसरे के करीब तो…
जाहिर है आप सोच रहे होंगे कि ये कांटों वाला कच्छा कौन पहनेगा? लेकिन इससे…
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रमिकों को मिल रहे सम्मान का…