नई दिल्लीः दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली की नई सीएम अब एक्शन मोड में आ चुकी हैं। दिवाली से पहले दिल्ली की सड़कें गड्ढों से मुक्त हो जाएंगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ आज यानी सोमवार को दिल्ली की सड़कों का जायजा लिया। सीएम आतिशी ने अपने विधानसभा […]
नई दिल्लीः दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली की नई सीएम अब एक्शन मोड में आ चुकी हैं। दिवाली से पहले दिल्ली की सड़कें गड्ढों से मुक्त हो जाएंगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ आज यानी सोमवार को दिल्ली की सड़कों का जायजा लिया।
सीएम आतिशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी से इसकी शुरुआत की, जबकि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ पूर्वी दिल्ली की खराब सड़कों का निरीक्षण किया। इसी तरह अन्य मंत्रियों ने भी अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि लगातार 2 दिनों तक मैंने और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की सड़कों का निरीक्षण किया। दिल्ली की सड़कों की हालत बहुत खराब है, जगह-जगह से टूटी हुई हैं। अरविंद केजरीवाल ने मुझे पत्र देकर अपील की है कि जल्द से जल्द दिल्ली की सड़कों की मरम्मत कराई जाए।
दिल्ली में PWD की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की दिशा में आज सुबह 6 बजे से दिल्ली सरकार का पूरा कैबिनेट ग्राउंड जीरो पर उतरकर सड़कों का निरीक्षण कर रहा है।
इस क्रम में मैंने NSIC ओखला, मोदी मिल फ्लाइओवर, चिराग दिल्ली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मथुरा रोड, आश्रम चौक व अंडरपास की… pic.twitter.com/k9HrGEuMkI
— Atishi (@AtishiAAP) September 30, 2024
आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली के सभी मंत्री दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करने आए हैं। जहां मैं खुद आई हूं, यह कालका जी के एनएसआईसी मेट्रो स्टेशन के सामने की सड़क है। यहां बीएसईएस ने बिजली की लाइन बिछाई थी जिसकी वजह से सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। लोगों को चलने में परेशानी होती है और ट्रैफिक जाम होता है। कल सभी मंत्रियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। आने वाले 3-4 हफ्तों में सारी सड़कें बन जाएंगी। हमारी कोशिश होगी कि दिवाली तक दिल्ली के लोगों को गड्ढा मुक्त सड़कें मुहैया कराई जाएं। मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने दिल्ली सरकार के काम को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन अब सभी रुके हुए काम पूरे होंगे।
ये भी पढ़ेः-हिजबुल्लाह जिंदाबाद के नारे से गूंजा कश्मीर, छोटी बच्ची ने किया हर घर में नसरल्लाह पैदा करने का ऐलान
तिरुपति के प्रसाद में गाय की चर्बी मिलने के विवाद के बीच CJI चंद्रचूड पहुंचे बालाजी मंदिर