Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गिरफ़्तार हो सकती हैं CM आतिशी! अरविंद केजरीवाल के दावे से हड़कंप

गिरफ़्तार हो सकती हैं CM आतिशी! अरविंद केजरीवाल के दावे से हड़कंप

आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि मौजूदा सीएम आतिशी को फर्जी केस में अरेस्ट किया जा सकता है।

Advertisement
Atishi
  • December 25, 2024 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 13 hours ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि मौजूदा सीएम आतिशी को फर्जी केस में अरेस्ट किया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 25 दिसंबर को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली सरकार की योजनाओं को रोकने में लगी हुई है।

गिरफ्तार होंगी आतिशी

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मौजूदा सीएम आतिशी को झूठे केस में गिरफ्तार किया जा सकता है। इस दौरान आतिशी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई नैरेटिव नहीं है। बस केजरीवाल ये तो केजरीवाल वो करते रहते हैं। न सीएम चेहरा है न एजेंडा है। हम स्कूल, अस्पताल, बस, पानी- बिजली की बात कर रहे हैं तो हमें वोट दो।

सब देख रही जनता

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि महिलाओं की फ्री बस यात्रा को रोकने के लिए एक फर्जी केस मेरे ऊपर करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने आज तक ईमानदारी से काम किया है और ईमानदारी से काम करेंगे। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि अगर इनकी एजेंसियां मुझे झूठे केस में गिरफ्तार करती है तो अंत में जीत सच्चाई की होगी। मुझे न्याय व्यवस्था और संविधान पर भरोसा है कि झूठे केस के बाद भी हमें बेल मिलेगी। दिल्ली की जनता सब देख रही है, दिल्ली की जनता भाजपा को जवाब देगी।

 

आतंकी पन्नू से भिड़कर योगी ने कर दी भयंकर भूल! महाकुंभ में हिंदुओं को चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

जूते से हैदराबाद के निजाम को सिखाया सबक, कट्टर हिंदू था कांग्रेस का यह अध्यक्ष, मोदी ने दिया भारत रत्न

Tags

CM Atishi
Advertisement