जयपुर : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा – कांग्रेस की उपलब्धियों को देख कर बीजेपी की हवा निकल जाती है। सरकार की उपलब्धियों को राज्यपाल पढ़ते हैं। राजस्थान दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा भर्तियां निकाल रहा है। पेपर लीक के बारे में बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा – सरकार इसपर कार्रवाई कर रही है। भाजपा शासित राज्यों में सबसे ज्यादा पेपर लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं।
सीएम गहलोत ने आगे कहते हैं कि राज्यपाल की स्पीच के दौरान भाजपा ने हंगामा किया। राज्यपाल की स्पीच के दौरान हंगामा करना बेहद गलत है। सरकार की उपलब्धियां लोगों के सामने ना आए इसलिए बीजेपी षड्यंत्र करती है। बीजेपी की सोच बहुत नकारात्मक है। भाजपा यह नाटक इसलिए कर रही है ताकि लोगों तक कांग्रेस की योजनाओं का लाभ ना पहुंचे।
आपको बता दें, राजस्थान लोक सेवा आयोग की सीनियर टीचर परीक्षा में सामान्य ज्ञान (GK) का पेपर लीक हुआ था। ख़बरों के मुताबिक इसे लेकर 4 मास्टरमाइंड है। वहीं इन चारों में से दो तो रिश्ते में जीजा-साले लगते हैं और एक डॉक्टर है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में जिन मास्टरमाइंड का नाम सामने आया है उसमें जोधपुर निवासी सुरेश विश्नोई और उसके जीजा सुरेश ढाका समेत पीराराम साहू और भूपेंद्र सारण शामिल है।
जानकारी के लिए बता दें, राजस्थान एसओजी और पुलिस की टीमों ने पेपर लीक होने की गुप्त सूचना पर परीक्षार्थियों से भरी एक प्राइवेट बस को रोका था। टीमों ने बेकरिया थाना क्षेत्र में बस को रोका था। इसी बस में यात्रा कर रहे परीक्षार्थियों के पास परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध था। जांच में 37 परीक्षार्थी लीक हुए पेपर के साथ पाए गए थे और मास्टरमाइंड सहित सात लोग अन्य डिवाइज के साथ मिले थे। पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड और स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सुरेश विश्नोई ने पेपर उपलब्ध कराने के लिए परीक्षार्थियों से 10 लाख रुपये लिए थे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…