Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में 35 प्रतिशत तक बढ़ेगा ऑटो का किराया, ऑटो यूनियन का प्रस्ताव अरविंद केजरीवाल को मंजूर

दिल्ली में 35 प्रतिशत तक बढ़ेगा ऑटो का किराया, ऑटो यूनियन का प्रस्ताव अरविंद केजरीवाल को मंजूर

दिल्लीवासियों को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है. लोगों को अब ऑटो में सफर करन के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. दिल्ली केे सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑटो यूनियन के साथ बैठ के दौरान बढ़े किराए को सहमति दे दी है. अब लोगों को प्रति किमी 8 की जगह 10 रुपये देने होंगे.

Advertisement
delhi auto fair hike
  • July 24, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः ऑटो में सफर करने वाले दिल्ली वालों को ऑटो किराया मद में और जेब ढीली करनी पड़ सकती है. ऑटो यूनियनों के साथ एक मीटिंग में सीएम अरविंद केरजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 35 परसेंट ऑटो किराया बढ़ाने की यूनियन की मांग पर सहमति दे दी है. सरकार की मंजूरी के बाद दिल्ली में ऑटो किराया 35 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा. उसके बाद 25 रुपये बेस फेयर में 2 किमी नहीं बल्कि एक किमी की यात्रा ही कर पाएंगे. साथ ही प्रति एक किलोमीटर पर अब 8 नहीं 10 रुपये देने होंगे.

दिल्ली सरकार के ऑटो यूनियनों की बात पर सहमति देने के बाद अब दिल्ली वासियों को झटका लगना लगभग तय है. ऑटो यूनियन के नेता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को जायज ठहराते हुए परिवहन विभाग को तुरंत इस पर काम करने के निर्देश दिए हैं. वहीं जब यूनियन ने ऑटो में जीपीएस खत्म करने की मांग की तो केजरीवाल ने मना करते हुए कहा कि यह सुरक्षा का मामला है इस पर समझौता नहीं किया जा सकता.

दिल्ली सरकार की चार सदस्यीय टीम बढ़े किराए पर मुहर लगाएगी. समिति के गठन के लिए परिवहन अधिकारियों ने फाइल परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को भेज दी है. मंजूरी के बाद दिल्ली में ऑटो का किराया बढ़ जाएगा. लोगों को अब प्रति किलोमीटर 8 नहीं बल्कि 10 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़ें-थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- नई कार का 3 साल और बाइक का 5 साल थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य

सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार और एलजी के पावर वॉर में मोदी सरकार ने हरीश साल्वे समेत तीन बड़े वकील उतारे

Tags

Advertisement