अमेठी-रायबरेली में सोनिया गांधी के राइट हैंड दिनेश सिंह अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल

अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने के बाद 2019 में उनके रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गई हैं.

Advertisement
अमेठी-रायबरेली में सोनिया गांधी के राइट हैंड दिनेश सिंह अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल

Aanchal Pandey

  • April 21, 2018 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रायबरेली से पूर्व कांग्रेस एमएलसी दिनेश सिंह शनिवार (21 अप्रैल) को बीजेपी में शामिल हो गए. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. इसी महीने की शुरुआत में सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी थी. वह लंबे समय तक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस विकास करने में विफल रही है. दिनेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, ”कांग्रेस एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन चुकी है, जिसमें सिर्फ गांधी परिवार को ही यहां (रायबरेली-अमेठी) से टिकट मिलेगा”.

उन्होंने कहा, ”अगर आप बीजेपी को देखें तो अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ से जीतकर प्रधानमंत्री बने और बाद में अन्य लोग भी यहां से सांसद रहे”. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि रायबरेली से पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ बीजेपी जॉइन कर रही है. उन्होंने कहा, ”मेरे साथ रायबरेली के सभी कांग्रेस सदस्य बीजेपी में शामिल हो रहे हैं”.

दूसरी ओर अमित शाह ने कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साथा और कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी को परिवारवाद से मुक्त करना है. रायबरेली पहुंचे शाह ने कहा, “2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी को परिवारवाद से मुक्त करना है और अब यहां के लोगों के विकास की जिम्मेदारी योगी सरकार की है.” उन्होंने कहा, “देश के कई बड़े नेता यहां से जीत कर गए हैं, लेकिन यहां का विकास नहीं हुआ.” शाह ने कहा कि सत्य कोई भी छुपा नहीं सकता है. हर बड़े काम में बाधा आती है, लेकिन सफलता जरूर मिलेगी और रायबरेली में कमल खिलेगा.

यूपी सरकार का दावा- फेसबुक पर सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ

पीआईएल से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने वकील से पूछा- क्या आपका कोई रिश्तेदार है, जिससे बलात्कार हुआ हो

Tags

Advertisement