नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को राजेंद्र नगर के पांडव नगर इलाके में पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने एक घर में लगे नल से पानी पिया। उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब हर घर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर आप विधायक दुर्गेश पाठक और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
केजरीवाल ने कहा आज मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि आज बहुत बड़ा दिन है। क्योंकि हम सबका सपना था कि घर के सभी फ्लोर पर 24 घंटे टंकी से साफ पानी आए और वो भी बिना पंप के। आज इसकी शुरुआत राजेंद्र नगर से हो रही है। अब से इस कॉलोनी में 24 घंटे साफ पानी आने लगा है। मैं भी घरों से आ रहा हूं। मैंने वहां ओक से पानी पिया, जो साफ और मीठा था। जब हमने दिल्ली की कमान संभाली थी, तब करीब 50 से 60 फीसदी दिल्ली को टैंकरों से पानी मिलता था। जहां टैंकर माफिया का राज था। अब 97 फीसदी दिल्ली को पाइपलाइन से पानी मिलता है।
केजरीवाल ने आगे कहा दिल्ली में 8-8 घंटे बिजली कटौती होती थी। मैंने 24 घंटे बिजली की बात की थी, वो मैंने किया। अब मेरा लक्ष्य है कि आपको 24 घंटे पानी मिले, आज इसकी शुरुआत हो गई है। 2020 के चुनाव में मैंने लोगों से वादा किया था कि 2025 तक पूरी दिल्ली में अपना वादा पूरा करूंगा। लेकिन बीच में कोरोना आ गया। उसके बाद हमें फर्जी मुकदमों में फंसाया गया। कभी सिसोदिया जेल में रहे, कभी सतेंद्र जैन तो कभी मैं जेल में रहा। अब हम उनसे निपट चुके हैं। कोरोना चला गया और हम फर्जी मुकदमों से भी निपट चुके हैं। अब हम 24 घंटे साफ पानी उपलब्ध कराएंगे।
ये भी पढ़ेंः- यह मेरे दिल को पीड़ा देता है.., संभल कांड पर PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, विपक्ष को दिया करारा जवाब
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…