चेन्नईः तमिलनाडु में स्कूली छात्रों को यौन उत्पीड़न से बचने की अजीबोगरीब सलाह दी जा रही है. 8वीं की किताब में छात्राओं को यौन उत्पीड़न से बचने के लिए सलाह दी जा रही है कि अगर वह बस, ऑटो और ट्रेन से स्कूल आती-जाती हैं तो उस दौरान लड़कों से दूर रहें. साथ ही भड़काऊ कपड़े नहीं पहनें. इस चैप्टर का अंश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
चैप्टर में लड़कियों को सलाह दी गई है, ‘जब आप ऑटो, बस या ट्रेन से स्कूल जा रहे हों तो अपोजिट सेक्स के लोगों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें. बैठने के तौर-तरीकों पर विशेष ध्यान दें और भड़काऊ कपड़े न पहनें.’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु सरकार के समाचीर काल्वी (संतुलित शिक्षण) व्यवस्था के तहत पब्लिश विज्ञान की किताब में बाल यौन उत्पीड़न से बचाव के लिए ये तरीके लड़कियों को बताए गए हैं. राज्य सरकार पिछले 12 वर्षों से इस किताब को प्रकाशित कर रही है. 19 अप्रैल को इसे ऑनलाइन किया गया था.
सोशल मीडिया पर किताब के चैप्टर का अंश वायरल हो रहा है. जिसके बाद अधिकांश लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की शिक्षा उचित नहीं है. यह शिक्षा लड़के-लड़कियों के बीच फासले और उनके बीच वैचारिक दूरी को बढ़ा रही है. विशेषज्ञों का आरोप है कि किताब में लिखी बातें वैचारिक रूप से पीड़िता को ही यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार ठहरा रहीं हैं. स्कूली शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव प्रदीप यादव ने इस बारे में जानकारी होने से इनकार किया. राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का कहना है कि किताब को 12 साल पहले मंजूरी मिली थी. सरकार का कहना है कि अब बेहतर सेक्स एजुकेशन को क्लास 6 से ही शामिल किया जाएगा. बता दें कि उन्नाव, कठुआ, सूरत और इंदौर में नाबालिगों और महिला अपराधों से जुड़े मामले इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं.
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…