Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिसार के 7वीं क्लास ड्रॉपआउट राधेश्याम ने फर्जी कंपनी बनाकर 20 लाख लोगों से ठग लिए 3000 करोड़ रुपये

हिसार के 7वीं क्लास ड्रॉपआउट राधेश्याम ने फर्जी कंपनी बनाकर 20 लाख लोगों से ठग लिए 3000 करोड़ रुपये

साइबर पुलिस ने देशभर के 20 लाख लोगों से 3000 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. वह बैन बाइनरी बिजनेस मॉडल के आधार पर लोगों से पैसे ऐंठता था. उसका साम्राज्य देशभर में फैल गया था.

Advertisement
Radheshyam cheats 20 lakh people pirits away
  • September 22, 2018 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हिसार. साइबर पुलिस ने दावा किया है कि हरियाणा के 7वीं क्लास के ड्रॉपआउट ने एक शातिर तरीके से फर्जी कंपनी बनाकर देशभर के करीब 20 लाख लोगों को 3000 करोड़ रुपये की चपत लगा डाली. साइबराबाद पुलिस ने कहा कि इस पूरे फ्रॉड को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड राधेश्याम को हाल में हुए 1200 करोड़ की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बाद में जब असलियत सामने आई तो सबको चौंका दिया. राधेश्याम सातवीं ड्रॉपआउट है और वह देशभर के करीब 20 लाख लोगों को बेवकूफ बनाकर 3000 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी कर चुका है.

पुलिस के मुताबिक, तीन साल पहले राधेश्याम ने फ्यूचर मेकर लाइफ केयर ग्लोबल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी शुरू की थी. इसके बाद उसने भोले भाले लोगों को बहुत ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर चपत लगानी शुरू कर दी. राधेश्याम की ठगी के झांसे में आने वाले लोगों में से ज्यादातर आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के थे. राधेश्याम बेरोजगार युवाओं, गृहणियों और रिटायर कर्मचारियों को पार्ट टाइम में अच्छी आमदनी का लालच देकर निशाना बनाता था.

राधेश्याम की कंपनी लोगों को जोड़ने वाले (बाइनरी पिरामड बिजनेस) बिजनेस के नाम पर ठगी करती थी. बाइनरी पिरामिड बिजनेस बैन है इसके बावजूद वह धड़ल्ले से लोगों के साथ ठगी कर रहा था. राधेश्याम लोगों को जोड़ने की राशि के ऐवज में अपना कुछ प्रोडक्ट सेल के लिए देता था. इसके बाद जो व्यक्ति उसके साथ जुड़ जाता था उसे दो लोग और फंसाने होते थे. राधेश्याम की मार्केटिंग फर्म लोगों को ज्वाइन कराने के एवज में 7500 रुपये जमा कराती थी. दो व्यक्तियों को अपने साथ जोड़ने वाले को 500 रुपये कमीशन मिलता था. इसी तरह यह कमीशन बढ़ता जाता था. ऐसे में उसकी फर्म से 20 लाख लोग पैसा जमा कर जुड़ चुके थे. इसका सबसे बड़ा हिस्सा राधेश्याम की फर्म के पास जाता था.

अभय चौटाला से गाली-गलौच और जूता कांड पर कांग्रेस विधायक करण दलाल असेंबली से एक साल के लिए सस्पेंड

डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर हमला, कहा- US में कार बेचने पर 2% टैक्स देते हो, हमसे 25% लेते हो, अमेरिका से अब ठगी नहीं चलेगी

Tags

Advertisement