राजस्थान में जिलों को लेकर घमासान, 2 दिन बाद यहां कुछ बड़ा होने वाला है…

जयपुर: राजस्थान में जिलों की जंग एक बार फिर तेज हो गई है. गहलोत सरकार में बनाए गए नए जिले सांचौर को बचाने के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई धरने पर बैठ गए हैं. सांचौर जिले के अस्तित्व को बचाने के लिए जंग तेज कर दी है. इसको लेकर 2 दिन बाद सांचौर बंद का आह्वान किया गया है. इसमें व्यापारियों से समर्थन मांगा गया है, जबकि स्कूलों को बंद रखकर बच्चों से भी धरना देने की अपील की जा रही है. कुल मिलाकर सांचौर के लोग अपने जिले को बचाने में लगे हुए है.

पूर्व मंत्री की बड़ी अपील

सांचौर में जिला बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने इसके लिए बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा है कि सांचौर जिले के अस्तित्व को बचाने के लिए अब बड़ी लड़ाई लड़ने पड़ेगी. उन्होंने सांचौर समेत आसपास के बड़े कस्बों और गांवों के लोगों से अपील की है कि वे 28 सितंबर को सांचौर पहुंचे और बाजार बंद रखें.

जिले को बचाने की तैयारी

साथ ही पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने प्राइवेट स्कूलों के संचालकों से अपील है कि वे अपने-अपने संस्थान बंद रखकर सांचौर बंद के आह्वान को सफल बनाएं. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि प्राइवेट स्कूल बंद रखकर बच्चों से धरना भी दिलवाएं. उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इसमें सहयोग करने के लिए अपील की है. जिले को बचाने के लिए जिला बचाओ संघर्ष समिति पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का कहना है कि सांचौर के एडीम और एसपी को हटा दिया गया है.

त्रिशूल से अफजाल अंसारी का जय सियाराम कर देते! मुख़्तार के भाई पर भयंकर भड़के अयोध्या के संत

Tags

ashok gehlotbhajanlal governmentJalore Latest Newsjalore newsRajasthan District PoliticsRajasthan politicsSanchore bandh CallSanchore Big NewsSanchore NewsSukhram Bishnoi
विज्ञापन