Narendra Modi Oath Taking Ceremony: मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लगातार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण को लेकर जोर-शोर से तैयारियां जारी है। इसी बीच NDA में खटपट की खबर भी सामने आने लगी है। मंत्री पद को लेकर एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि उन्हें भी एक कैबिनेट मंत्री पद चाहिए।
अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शिवसेना की तरह एक कैबिनेट मंत्री पद उन्हें भी मिलना चाहिए था लेकिन राज्यमंत्री का पद ऑफर किया गया। इससे पहले एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि उन्हें राज्यमंत्री का पद ऑफर किया गया था जबकि वो कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। इसलिए उन्होंने मना कर दिया। उन्हें कुछ दिनों तक इंतजार करने के लिए कहा गया है।
2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल किया है। NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं विपक्षी दलों के INDIA अलायंस ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसमें कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक 99 और समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिली है।
PM Modi Oath Ceremony: शपथ के लिए नरेंद्र मोदी तैयार…जानें किन राज्यों से कितने बनेंगे मंत्री
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…