चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने वाली है लेकिन इससे पहले ही प्रदेश बीजेपी में घमासान मच गया है। सीएम नायब सैनी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। करनाल में हुए रोड शो के दौरान नायब सैनी ने दावा किया कि वो करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे।
सैनी के बयान से भाजपा के अंदर हलचल मच गया है। विपक्ष ने इसे मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथ लिया। वहीं मुख्यमंत्री सैनी के बयान के बाद भाजपा के नेता जगमोहन आनंद मीडिया के सामने आये और कहा कि सीएम करनाल से चुनाव नहीं लड़ेंगे। हाईकमान ने लाडवा से चुनाव लड़ने को कहा है तो वो वहीं से लड़ेंगे। कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री का इस तरह का बयान देना शर्मनाक है। उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई राह चलता नेता बोल रहा हो।
बता दें कि सीएम नायब सैनी ने कहा है कि मोहन लाल बड़ौली प्रदेश अध्यक्ष हैं, उसको मेरे से ज्यादा जानकारी है क्या? पार्लियामेंट बोर्ड के सामने जिन दावेदारों ने अप्लाई किया, उसकी लिस्टिंग मैंने हाईकमान के सामने रख दी है। अगला निर्णय पार्लियामेंट्री बोर्ड लेगा। मैं करनाल से ही चुनाव लडूंगा। अब उनके बयान पर बीजेपी के अन्य नेता सफाई देते हुए फिर रहे हैं।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…