Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी में घमासान, करनाल से लड़ने पर अड़े सैनी, पार्टी यहां से…

हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी में घमासान, करनाल से लड़ने पर अड़े सैनी, पार्टी यहां से…

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने वाली है लेकिन इससे पहले ही प्रदेश बीजेपी में घमासान मच गया है। सीएम नायब सैनी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। करनाल में हुए रोड शो के दौरान नायब सैनी ने दावा किया कि वो करनाल से […]

Advertisement
हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी में घमासान, करनाल से लड़ने पर अड़े सैनी, पार्टी यहां से…
  • August 31, 2024 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने वाली है लेकिन इससे पहले ही प्रदेश बीजेपी में घमासान मच गया है। सीएम नायब सैनी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। करनाल में हुए रोड शो के दौरान नायब सैनी ने दावा किया कि वो करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे।

सैनी ने मचा दी हलचल

सैनी के बयान से भाजपा के अंदर हलचल मच गया है। विपक्ष ने इसे मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथ लिया। वहीं मुख्यमंत्री सैनी के बयान के बाद भाजपा के नेता जगमोहन आनंद मीडिया के सामने आये और कहा कि सीएम करनाल से चुनाव नहीं लड़ेंगे। हाईकमान ने लाडवा से चुनाव लड़ने को कहा है तो वो वहीं से लड़ेंगे। कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री का इस तरह का बयान देना शर्मनाक है। उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई राह चलता नेता बोल रहा हो।

CM और BJP अध्यक्ष आमने-सामने

बता दें कि सीएम नायब सैनी ने कहा है कि मोहन लाल बड़ौली प्रदेश अध्यक्ष हैं, उसको मेरे से ज्यादा जानकारी है क्या? पार्लियामेंट बोर्ड के सामने जिन दावेदारों ने अप्लाई किया, उसकी लिस्टिंग मैंने हाईकमान के सामने रख दी है। अगला निर्णय पार्लियामेंट्री बोर्ड लेगा। मैं करनाल से ही चुनाव लडूंगा। अब उनके बयान पर बीजेपी के अन्य नेता सफाई देते हुए फिर रहे हैं।

दे दनादन…अखिलेश को माला पहनाने को लेकर भिड़े समर्थक, कर दी लात-मुक्कों की बरसात
Advertisement