पणजी. राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. गोवा की राजधानी पणजी में शुक्रवार को कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई. बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर और संगठन महासचिव सतीन धोंड की अगुआई में पार्टी कांग्रेस के खिलाफ विरोध मार्च निकाल रही थी, जहां अचानक स्थिति बिगड़ गई. यह घटना शाम 4.30 बजे कांग्रेस हेडक्वॉटर्स के बाहर हुई और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर तंज कसे और जूते-बोतलें फेंकीं. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना के वक्त भारी तादाद में पुलिसबल मौजूद था लेकिन उन्हें भी स्थिति को काबू करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंके जाने के बाद दोनों पार्टियों के बीच भिड़ंत करीब एक घंटे चली. इस विरोध-प्रदर्शन के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और प्रशासन को राजधानी के दूसरे रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा.
कांग्रेस पर राफेल डील मामले में देश को गुमराह करने का आरोप लगाकर बीजेपी ने पार्टी हेडक्वॉटर्स से रैली निकाली थी. 200 बीजेपी कार्यकर्ताओं की उम्मीद करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समोसा और फूलों से उनका ‘स्वागत’ करने का इंतजाम किया था. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने समोसों की प्लेट को फेंक दिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धक्का देना शुरू कर दिया. बीजेपी और कांग्रेस ने दावा किया है कि उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कराया है. गोवा प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता ने तेंदुलकर और अन्य बीजेपी नेताओं के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है.
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…