September 23, 2024
  • होम
  • हरियाणा: नूंह में 2 समुदायों के बीच टकराव, पुलिस ने की फायरिंग, दोनों तरफ से पत्थरबाजी

हरियाणा: नूंह में 2 समुदायों के बीच टकराव, पुलिस ने की फायरिंग, दोनों तरफ से पत्थरबाजी

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : July 31, 2023, 4:53 pm IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां सोमवार (31 जुलाई) को निकाली जाने वाले शोभायात्रा के दौरान बवाल हुआ. मोनू मानेसर व उसके बजरंग दल से जुड़े साथियों पर नूंह जिले के कई लोगों की जान लेने का आरोप है. कुछ दिनों पहले मोनू मानेसर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने खुले तौर पर चुनौती दी थी. इस वीडियो में उसने कहा था कि वह यात्रा के दौरान मेवात में रहेगा जिसके बाद इलाके के लोगों ने भी पलटवार किया था.

वाहनों को बनाया निशाना

क्षेत्र का माहौल पहले से ही गर्माया हुआ था जिसके बाद शोभा यात्रा पर मोनू मानेसर और उसके साथियों ने कथित तौर पर दखल दी है. इसी क्रम में सोमवार को नूंह शहर के समीप गुरुग्राम – अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर बवाल हुआ है. बताया जा रहा है कि बवाल के दौरान गोलीबारी से लेकर आगजनी की भी घटनाए हुई हैं. हंगामे के बीच कई सरकारी वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की गई है और कई निजी वाहनों को भी उन्मादी भीड़ ने निशाना बनाया है.

सुनसान हुआ पूरा इलाका

बवाल को काबू पाने के लिए 700 – 800 जवानों को मैदान में उतारा गया है. वहीं पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए फायरिंग भी की है. फिलहाल इलाके में हालात तनावपूर्ण बन गए हैं जहां कई जगहों पर छिटपुट घटनाएं भी देखी जा रही हैं. नूंह – होडल मार्ग पर बवाल के बाद रूट को डायवर्ट कर दिया है. बता दें, नूंह शहर पूरी तरह सुनसान है जहां इस घटना के बाद अधिकांश बाजार बंद हो चुके हैं और लोग अपने घरों में बंद हैं.

मोहर्रम पर दिल्ली में बवाल

दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार को मोहर्रम के दौरान निकाले गए जुलूस में अचानक हंगामा शुरू हो गया जिसमें कई पुलिसकर्मी समेत राहगीर भी घायल हो गए. इस दौरान कई गाड़ियों को भी क्षति पहुंची है जिसमें पुलिस वैन भी शामिल है. पुलिस की मानें तो ताजिए का जुलूस निकाले जाने के दौरान ये पत्थरबाजी की गई है जिसमें 10 हजार से अधिक लोग शामिल थे.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें