पटना: बिहार लोकसभा 2024 में अपनी सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है.
पटना: बिहार लोकसभा 2024 में अपनी सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. लोक जनशक्ति पार्टी के एक बड़े नेता राकेश रोशन ने आज यानी शनिवार को इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि राकेश रोशन पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे. इस इस्तीफा देने के पीछे बहुत बड़ा कारण बताया जा रहा है.
साल 2020 में एलजेपीआर के टिकट पर राघोपुर विधानसभा से राकेश रोशन ने चुनाव लड़ा था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ लड़ने वाले राकेश रोशन ने करीब 25 हजार वोट हासिल किए थे, वहीं इस्तीफे की सामने आई है कि वो तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने जा रहे हैं और यहां से जदयू के अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाया गया है. अब राकेश रोशन पार्टी से छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के मूड में हैं. ऐसे में जदयू, राजद
और राकेश रोशन के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेंगे.
मीडिया से बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वैशाली लोकसभा क्षेत्र से भैया (चिराग पासवान) ने हमें टिकट देने का वादा किया था और हम चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर चुके थे. तैयारी तो पहले से ही किए थे इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं. अब जनता का दबाव भी है. आपको बता दें कि राकेश रोशन उत्तर बिहार के बड़े नाम स्वर्गीय बृजनाथी सिंह के बेटे हैं और वो छात्र जीवन से ही एलजेपी से जुड़े रहे हैं.
ये भी पढ़े: शाहरुख खान का पाकिस्तान से लेकर कश्मीर तक कनेक्शन, जानें उनके परिवार का असली सच!