September 19, 2024
  • होम
  • हाजीपुर सीट से थोड़ी देर में नामांकन करेंगे चिराग, चाचा पारस के आने पर सस्पेंस बरक़रार

हाजीपुर सीट से थोड़ी देर में नामांकन करेंगे चिराग, चाचा पारस के आने पर सस्पेंस बरक़रार

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : May 2, 2024, 11:28 am IST

पटना। लोजपा(रा.) के अध्यक्ष व हाजीपुर सीट से NDA प्रत्याशी चिराग पासवान थोड़ी देर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। चिराग के नामांकन में सूबे के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे। नॉमिनेशन में शामिल होने के लिए चिराग ने हाजीपुर से वर्तमान सांसद और चाचा पशुपति कुमार पारस को भी आमंत्रण दिया है। हालांकि वो आएंगे या नहीं इसपर अब तक सस्पेंस बरक़रार है।

हाजीपुर सीट पिता की विरासत

वहीं पर्चा दाखिल करने के बाद चिराग सुभाष चौक के संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें NDA के कई बड़े नेता शामिल होंगे। हाजीपुर सीट दिवंगत रामविलास पासवान की कर्मभूमि रही हैं। यहां से उन्होंने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। चिराग इस सीट को अपने पिता की विरासत समझते हैं। पहली बार चिराग अपने पिता की सीट से मैदान में है। 2019 में यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने लोजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था।

नामांकन से पहले भावुक हुए चिराग

इधर नामांकन दाखिल करने से पहले चिराग पासवान भावुक होते हुए नजर आये। उन्होंने कहा कि पापा की कमी महसूस हो रही है। ऐसा पहली बार है जब मैं अपने पिता के बिना ही नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि जैसे हाजीपुर के लोगों ने मेरे पिता को हमेशा स्नेह और आशीर्वाद दिया, वही प्यार और आशीर्वाद मुझे भी मिलेगा।

 

Read Also: 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन