पटना: बिहार की सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान की नाराजगी की बात सामने आ रही है. वहीं एलजेपी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने साफ किया है कि एनडीए में हमलोग 40 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे, इस दौरान उन्होंने एक बड़ा दावा भी किया है. उन्होंने कहा […]
पटना: बिहार की सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान की नाराजगी की बात सामने आ रही है. वहीं एलजेपी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने साफ किया है कि एनडीए में हमलोग 40 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे, इस दौरान उन्होंने एक बड़ा दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि 11 सीटों को हमलोगों ने चिन्हित कर लिया है और उसके लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि साल 2014 में 7 लोकसभा सीटों पर हमने चुनाव लड़ा था. साल 2019 में हमने छह सीटों पर चुनाव लड़े थे और राज्यसभा की एक सीट थी. अब फिर एनडीए में हम शामिल हुए हैं तो हमारी इतनी भागीदारी तो बनती है।
राजू तिवारी ने कहा कि हमलोग जिस गठबंधन में हैं उसमें मजबूती के साथ खड़े रहेंगे और मजबूती से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगे. वहीं हाजीपुर सीट से दावा कर रहे चाचा पशुपति पारस पर उन्होंने कहा कि यात्रा खत्म होने के बाद आप लोगों ने देखा होगा कि हाजीपुर की एक एक जनता हमारे साथ दिखी और हमसे ज्यादा हाजीपुर की जनता चिराग जी के लिए वहां सीट की मांग कर रही है।
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के फैसले पर एलजेपी आर के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम गठबंधन का पालन करेंगे और मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. वहीं बिहार में एनडीए गठबंधन में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने गुरुवार की रात भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट सहित अपनी पार्टी द्वारा मांगी जाने वाली सीटों के बारे में अपनी बात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रखी है।
Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण