नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे सीटों के बटवारे पर हलचल तेज होती जा रही है। इंडिया गठबंधन में जहां अभीतक कोई बात नहीं बनी है तो NDA में शामिल बिहार के सभी दल भाजपा को छोड़ दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक़ दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर यह बड़ी बैठक हुई है जिसमें जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए।
बता दें कि चिराग पासवान के आवास पर हुई इस बैठक में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीटों को लेकर बात हुई है। वहीं बिहार की मौजूदा राजनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई है। मीटिंग में शामिल सभी पार्टियां बीजेपी के साथ बिहार में एनडीए में शामिल है। खबरों के मुताबिक इस बैठक में राजनीतिक घटनाक्रम पर तीनों नेताओं ने आपसी समन्वय बनाकर चलने की बात कही।
वहीं एक दिन पहले पटना में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी कह रहे हैं कि विलंब हो रहा है और लालू जी कह रहे हैं कि अभी और समय लगेगा, इसका मतलब साफ है कि इन लोगों के बीच में क्या स्थिति है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…