• होम
  • राज्य
  • हेलीकॉप्टर में केक कटिंग को लेकर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को बताया नादान, किया बड़ा दावा

हेलीकॉप्टर में केक कटिंग को लेकर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को बताया नादान, किया बड़ा दावा

पटना: नेता तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में केक कटिंग को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस पर चिराग पासवान ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत नादानी में लोग करते हैं. दिन कितने बचे हैं और ऐसे में थोड़ा सा सब्र और आज 23 तारीख हो गई […]

Chirag Paswan
inkhbar News
  • May 23, 2024 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

पटना: नेता तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में केक कटिंग को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस पर चिराग पासवान ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत नादानी में लोग करते हैं. दिन कितने बचे हैं और ऐसे में थोड़ा सा सब्र और आज 23 तारीख हो गई है और 4 जून को परिणाम आ जाएगा. चार तारीख को पता चल जाएगा कि मिर्ची किसको लगी है? पांच चरण का जो मतदान हुआ है इसमें 315 से 325 सीटों के आसपास एनडीए गठबंधन पहुंच चुका है.

तेजस्वी पर चिराग का निशाना

चिराग पासवान ने आगे कहा कि बाकी बचा छठा और सातवां चरण, उसमें हमलोग 400 पार करेंगे, जो लोग इतने बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं वो साल 2019 में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. उनका गठबंधन पिछली बार जो एक सीट निकाल लिए थे. इस बार वह सीट भी हमारे खाते में आ रही है.

तेजस्वी ने शेयर किया है वीडियो

आरको बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान गुरुवार को थम जाएगा. इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने 200 जनसभाएं पूरी कर लेने के उपलक्ष्य में केक काटा. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नेता जस्वी यादव 200 रैलियां करने के मौके पर केक काटते नजर आ रहे हैं.

Read Also: 

Video: तेजस्वी की 200वीं रैली आज, मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में काटा केक

छपरा फायरिंग मामले में रोहिणी आचार्य पर FIR, लगाई गई गैर जमानती धाराएं