Advertisement

बीजेपी को ठेंगा दिखाकर CM बनने की तैयारी में चिराग, ये नेता बिहार में खेलेगा बड़ा खेल!

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से वो बीजेपी के फैसलों पर लगातार सवाल उठाते हुए दिख रहे। इधर बिहार के सियासी गलियारों में यह खिचड़ी पकने लगी है कि चिराग पासवान अब सीएम बनने का सपना देख रहे। […]

Advertisement
बीजेपी को ठेंगा दिखाकर CM बनने की तैयारी में चिराग, ये नेता बिहार में खेलेगा बड़ा खेल!
  • September 2, 2024 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से वो बीजेपी के फैसलों पर लगातार सवाल उठाते हुए दिख रहे। इधर बिहार के सियासी गलियारों में यह खिचड़ी पकने लगी है कि चिराग पासवान अब सीएम बनने का सपना देख रहे। राजद और NDA के कोटे में तो सीएम का सीट फुल है फिर ऐसे में चिराग सीएम बनेंगे कैसे क्योंकि उनके पास इतना बड़ा जनाधार तो है नहीं? आइये जानते हैं कि बिहार में इन दिनों किस तरह की बातें उड़ रही है।

CM बनने की तैयारी में चिराग

NDA में अभी नीतीश कुमार ही सीएम का चेहरा रहेंगे। राजद में तेजस्वी यादव बैठे हुए हैं, वो इस वक़्त पार्टी के सर्वेसर्वा हैं। महागठबंधन में भी वहीं सीएम के तौर पर पेश किए जा रहे। वैसे इनसे इतर सीएम बनने की महत्वकांक्षा लेकर कई नेता घूम रहे हैं। सम्राट चौधरी ने सीएम बनने के लिए ही सिर पर पगड़ी बांध ली लेकिन नीतीश ने उनका गेम बिगाड़ दिया। उपेंद्र कुशवाहा सीएम बनने की चाहत में ही 2020 में अलग लड़े लेकिन मुंह की खानी पड़ी। अब बचे चिराग तो अभी सपना देख सकते हैं। कहा जा रहा है कि चिराग पासवान प्रशांत किशोर से हाथ मिला सकते हैं।

पीके खेलेंगे बड़ा खेल

जन सुराज के लिए अब तक सीएम का कोई फेस नहीं मिला है। प्रशांत किशोर में इतनी क़ाबलियत है कि वो सीएम बना सकते हैं। ऐसे में चिराग अपना भविष्य उधर भी देखने लगे हैं। देखा जा रहा है कि प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं लेकिन वो चिराग को कुछ भी कहने से बच रहे हैं। चिराग ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर की तारीफ करते हुए कहा कि वो बिहार में मेहनत कर रहे हैं। फिलहाल तो चिराग यहीं कह रहे हैं कि वो नीतीश की नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे लेकिन हवा उड़ रही है तो कोई तो बात होगी।

 

जय श्री राम वालों का राम बाहर निकाल देंगे, सपा नेता ने सनातनियों को दी खुलेआम धमकी!

Advertisement