Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शाह के चक्रव्यूह में तगड़ा फंसे चिराग! दौड़े-दौड़े पहुंचे गृह मंत्री के द्वार

शाह के चक्रव्यूह में तगड़ा फंसे चिराग! दौड़े-दौड़े पहुंचे गृह मंत्री के द्वार

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से वो बीजेपी के फैसलों पर लगातार सवाल उठाते हुए दिख रहे। इन सबके बीच राजद ने भी ये हल्ला मचाना शुरू कर दिया कि बीजेपी बिहार में ऑपरेशन कमल चला सकती है। […]

Advertisement
शाह के चक्रव्यूह में तगड़ा फंसे चिराग! दौड़े-दौड़े पहुंचे गृह मंत्री के द्वार
  • August 31, 2024 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से वो बीजेपी के फैसलों पर लगातार सवाल उठाते हुए दिख रहे। इन सबके बीच राजद ने भी ये हल्ला मचाना शुरू कर दिया कि बीजेपी बिहार में ऑपरेशन कमल चला सकती है। इधर कुछ दिनों से दरकिनार किए गए पशुपति पारस भी लाइमलाइट में आ गए, जब वो गृह मंत्री शाह से मिले। इन सभी घटनाओं ने चिराग की नींद उड़ा दी। शुक्रवार को वो अमित शाह से मिलने पहुंच गए।

शाह से मिले चिराग

चिराग पासवान एक्शन में दिख रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने पहले पार्टी कार्यालय में कोर कमेटी के साथ बैठक की। इसके बाद आनन-फानन में शाह से मिलने दिल्ली पहुंच गए। चिराग ने गृह मंत्री से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। चिराग ने कहा कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है। वो एक बार फिर मेरी पार्टी और सांसदों को लेकर साजिश करने में लगे हैं। ये उसी तरह है जैसे 2021 में हुआ था। मालूम हो कि चिराग ने ऐसे समय में अमित शाह से मुलाकात की है, जब उनके चाचा पशुपति पारस हाल ही में मिले हैं। शाह से मुलाकात के बाद पारस ने यह भी दावा किया कि उनसे अच्छे दिन का वादा किया गया है।

मोदी को झटका दे रहे चिराग

बता दें कि चिराग पासवान इन दिनों वक्फ बिल हो, लेटरल इंट्री का मामला हो या फिर आरक्षण में वर्गीकरण और जातीय जनगणना का मुद्दा सभी जगह बीजेपी को झटका दे रहे हैं। हालांकि वो साथ में ये भी दावा कर रहे हैं कि वो मोदी के हनुमान हैं। उनके और प्रधानमंत्री के बीच में कोई नहीं आ सकता है। इधर राजद भी मजबूती से यह दावा ठोकने में लगी है कि झारखंड में चंपई सोरेन को तोड़ने के बाद बीजेपी का ऑपरेशन लोटस बिहार में भी शुरू हो गया है।

 

हरियाणा बीजेपी में नया बखेड़ा शुरू, अब यह मुद्दा बिगाड़ेगा भाजपा का गेम!

हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी में घमासान, करनाल से लड़ने पर अड़े सैनी, पार्टी यहां से…

Advertisement