जमुई/पटना: जमुई लोकसभा सीट पर पहले चरण में होने वाले चुनाव का प्रचार-प्रसार खत्म हो गया है. इससे पहले महागठबंधन और एनडीए के नेताओं के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं भी की गई. इस दौरान एनडीए की ओर से पीएम मोदी, चिराग पासवान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जमुई में एलजेपीआर के उम्मीदवार अरुण भारती के लिए प्रचार के साथ चुनावी सभा की. दूसरी तरफ महागठबंधन के राजद के प्रत्याशी अर्चना रविदास के पक्ष में तेजस्वी यादव ने जमुई में लगातार सभाएं और रोड शो की.
इस दौरान दो दिन पहले तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ की ओर से चिराग की मां को लेकर गंदी-गंदी गालियां दी गई थीं, जिसका एक वीडियो पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो चिराग पासवान के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोर निंदा की है. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद चिराग पासवान ने मीडिया को बुलाकर इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव पर अपनी भड़ास निकाली है.
चिराग पासवान ने दुख जताते हुए कहा कि यह सभ्य समाज का उदाहरण नहीं हो सकता, उन्हें यह तकलीफ है कि उनका छोटा भाई तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे. मां सिर्फ मेरी ही नहीं, बल्कि उनकी भी है, जो पारिवारिक रिश्ता है, उन पर आरोप भी लगता है कि वह लालू परिवार से खास रिश्ता रखते हैं. चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान का संबंध हमेशा लालू जी से रहा है. दोनों साथी रहे हैं. हम तेजस्वी के साथ बचपन में खेले हैं. इस स्थिति में मेरे परिवार के लोगों को उन्हीं के सामने गाली दी जाती है. वहीं इसे लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिक़ायत की है.
यह भी पढ़े-
अब आपके किचन का काम भी करेगा एआई रोबोट, 200 से ज्यादा भोजन पकाने में है माहिर, देखें फीचर
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…