फरीदाबाद. नोएडा में ढहाए गए ट्विन टावर की तरह ही बहुत जल्द गुरुग्राम की एक सोसाइटी का 18 मंजिला टावर ढहा दिया जाएगा. गुरुग्राम प्रशासन ने 50 फ्लैट वाले इस टावर को गिराने की पूरी तैयारी कर ली है. इस संबंध में गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शनिवार को आईआईटी दिल्ली की एक टीम की रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि इस टावर को बनाते समय कई गलतियां की गई हैं और इन कमियों की मरम्मत तकनीकी और आर्थिक आधार पर नहीं की जा सकती है इसलिए पूरे टॉवर को ध्वस्त करने की बात की जा रही है.
मामला गुरुग्राम के सेक्टर 109 में स्थित चिन्तेल्स पाराडिसो सोसायटी का है, इस समय इस सोसायटी के डी टावर को जमींदोज करने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, 10 फरवरी 2022 को इस टावर की छठी मंजिल के एक फ्लैट के डाइनिंग रूम का फर्श सीधे नीचे गिर गया था, इसके बाद यह फर्श गिरते-गिरते पहली मंजिल तक पहुंच गया था. हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
IIT दिल्ली की रिपोर्ट को आधार बनाकर अब इस टावर को जमींदोज़ करने की तैयारी है. इस मामले पर चिन्तेल्स पाराडिसो की तरफ से कहा गया है कि हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था, फ़िलहाल हादसे में प्रभावित लोगों और अधिकारियों का हर तरह से सहयोग किया जा रहा है और यह जारी रहेगा. बता दें कि लापरवाही की इस घटना ने अधिकारियों को कई ऊंची इमारतों का ऑडिट करने के लिए प्रेरित कर दिया था जिसके बाद जांच में सामने आया है कि बिल्डिंग की मरम्मत का काम बिना निगरानी के किया गया जिसमें पता चला कि स्टील की रॉड्स में जंग को छिपाने के लिए उसे ऊपर से पेंट कर दिया गया था.
Kejriwal पर Sukesh Chandrasekhar का लेटर बम! बोला- दिल्ली CM ने मुझसे लिए 50 करोड़
Alia-Ranbir Baby: कपूर खानदान में गूंजी नन्हीं किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…