पटना। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को जान का खतरा बताया जा रहा है। बिहार पुलिस ने एक चीनी महिला की स्केच जारी की है, इस महिला ने बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर धमकी दी थी। इस धमकी के बाद दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को जान से मारने वाली धमकी देने वाली चीनी महिला का बिहार पुलिस ने स्केच जारी किया है। इसके साथ ही धर्मगुरु की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस महिला ने दलाई लामा को धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार धमकी देने वाली महिला चीन की है और उसका नाम सोंग सिओल है। इसके पासपोर्ट नंबर और वीजा को लेकर भी जानकारी साझा दी गई है।
गौरतलब है कि इस समय बौद्ध गुरु दलाई लामा बिहार के बोधगया में समय बिता रहे हैं। अब उनको जान से मारने की धमकी देने वाली चीनी महिला को ढूंढने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार दबिश कर रही है। अभी तक इस महिला को लेकर कई खास इनपुट प्राप्त हुए हैं, जिससे शक गहरा रहा है कि महिला दलाई लामी की जासूसी कर रही थी।
बौधगया में दलाई लामा का कालच्रक मैदान में आज से 3 दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम जारी हो गया है। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चीनी महिला का स्केच जारी किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध महिला पिछले 1 साल से बोधगया समेत भारत के कई हिस्सों में ठिकाना बनाकर रह रही है।
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…
हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…