पटना : बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां बीते दिनों तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को कथित रूप से जासूसी करने वाली महिला को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. संदिग्ध महिला (चीनी) दलाई लामा की कथित रूप से जासूसी कर रही थी. महिला को बोधगया से पुलिस ने हिरासत में ले लिया […]
पटना : बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां बीते दिनों तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को कथित रूप से जासूसी करने वाली महिला को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. संदिग्ध महिला (चीनी) दलाई लामा की कथित रूप से जासूसी कर रही थी. महिला को बोधगया से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल चीनी महिला से पूछताछ की जा रही है. एडीजी (हेडक्वॉटर्स) जेएस गंगवार ने इस बात की जानकारी दी है.
बता दें, इन दिनों बिहार के बोधगया में दलाई लामा धार्मिक यात्रा पर हैं. इसी बीच एक चीनी महिला कथित रूप से उनकी जासूसी करती हुई पाई गई. गुरुवार सुबह सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए पुलिस ने महिला का एक पोस्टर स्केच भी जारी कर दिया था. अब जानकारी के अनुसार महिला को पकड़ लिया गया है. फिलहाल महिला पुलिस हिरासत में है.
गौरतलब है कि इस समय बौद्ध गुरु दलाई लामा बिहार के बोधगया में समय बिता रहे हैं। अब उनको जान से मारने की धमकी देने वाली चीनी महिला को ढूंढने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार दबिश कर रही है। अभी तक इस महिला को लेकर कई खास इनपुट प्राप्त हुए हैं, जिससे शक गहरा रहा है कि महिला दलाई लामी की जासूसी कर रही थी।
बौधगया में दलाई लामा का कालच्रक मैदान में आज से 3 दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम जारी हो गया है। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चीनी महिला का स्केच जारी किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध महिला पिछले 1 साल से बोधगया समेत भारत के कई हिस्सों में ठिकाना बनाकर रह रही है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार